Rajnath says in LokSabha-BJP Condemns Any Philosophy Which Describes Godse As Patriot.. Defence Minister Rajnath Singh said in Lok Sabha on Thursday that the BJP condemns any philosophy which describes Nathuram Godse as a patriot.. He also said that Mahatma Gandhi's philosophy was and remains relevant today and described him as a guide..
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा देशभक्त बताए जाने के बाद उपजे विवाद पर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया.. गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया... इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे की तारीफ कतई मंजूर नहीं है.
#RajnathSingh #nathuramGodse #oneindiahindi